Homeइटावाआरटीओ ऑफिस के औचक निरिक्षण में 4 दलालों के खिलाफ एफआईआर

आरटीओ ऑफिस के औचक निरिक्षण में 4 दलालों के खिलाफ एफआईआर

इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह जिला पूर्ति कार्यालय और ए आर टी ओ कार्यालय का किया निरीक्षण किया। जिससे जिला पूर्ति कार्यालय आकस्मिक निरीक्षण के समय कार्यालय के बाहर एवं अंदर मौजूद लोगो पूछतांछ की और जिला पूर्ति अधिकारी को उपस्थित लोगों की समस्याओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिये। जिसके बाद ए०आर०टी०ओ० कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय एआरटीओ कार्यालय के बाहर कई लोग बिचौलिये के रूप में कार्य करते हुए पाये गये और कई लोग सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी देख कर भाग खड़े हुए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों का भी निरीक्षण किया। फिलहाल बिचौलिए व दलालों के रूप में ARTO दफ्तर में कार्य करने वाले 4 दलाल पुलिस हिरासत में लिए गए है जिनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही जारी है जिसमे  निरीक्षण के दौरान अजय प्रताप निवासी मुन्नी का अड्डा,  दीपक कुमार निवासी अधियापुरा,  राजेन्द्र प्रसाद निवासी फ्रेण्डस कालोनी, राकेश पुत्र निवासी लुहन्ना, थाना सिविल लाइन को दलाल के रूप में काम करते पकड़ा गया और सिविल लाइन थे भेज दिया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article