Homeभरथनाकान्हा गौशाला का उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कान्हा गौशाला का उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बा के मुहल्ला गिहार नगर में संचालित कान्हा गौशाला का उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। गौशाला के निकट जलभराव मिलने पर एस0डी0एम0 ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल जलनिकासी के निर्देश दिये।

शुक्रवार को कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुँचे उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव ने गौशाला की व्यवस्था देखी, साथ ही संरक्षित गौवंशों को मिलने वाले चारा, दाना आदि की जानकारी गौशाला प्रभारी पंकज दुबे से ली तथा शासन के निर्देशानुसार गौवंशों का भरण पोषण कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं निरीक्षण के दौरान गौशाला के समीप जलभराव मिलने पर उन्होंने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से जलनिकासी कराये जाने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान सदर लेखपाल विपिन यादव, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article