Homeभरथनादो निर्धन कन्याओं का विवाह करायेगी श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति भरथना

दो निर्धन कन्याओं का विवाह करायेगी श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति भरथना

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति (रजि0) भरथना आगामी माह नवम्बर में दो निर्धन कन्याओं के हाथ पीले कर उन्हें डोली में बैठाकर विदा करेगी। वहीं श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 16वाँ भव्य व ऐतिहासिक श्रीगणेश महोत्सव बडी धूमधाम के साथ आयोजित किया जायेगा।

उक्त निर्णय शुक्रवार की देर सांय कस्बा के मोतीगंज स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति (रजि0) के तत्वाधान् में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मुहल्ला आजाद रोड के मन्दिर दानसहाय प्रांगण में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 7 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाले 16वें श्रीगणेश महोत्सव को और अधिक भव्य व ऐतिहासिक रूप प्रदान करने के लिए विचार विमर्श तथा विगत वर्ष का आय-व्यय का चिट्ठा सार्वजनिक किया गया। तदुपरान्त समिति पदाधिकारियों की मंशानुरूप सर्वसम्मति व सर्व सहयोग से यह निर्णय लिया गया कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होने के बाद जो दानस्वरूप सहयोग धनराशि शेष बचेगी, उससे व अन्य समाजसेवियों के विशेष सहयोग से कमेटी आगामी नवम्बर माह में दो निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न करायेगी। दो कन्याओं के हाथ पीले कर उन्हें डोली में विदा करने के उक्त सामाजिक निर्णय की जमकर सराहना हुई तथा उपस्थित समाजसेवियों ने हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। इससे पहले बैठक का शुभारम्भ अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया की उपस्थिति मेें आचार्य संजय मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विघ्नहर्ता महाराज गजानन के पूजन अर्चन के साथ किया गया तथा मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार भी साझा किये। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, एड0 रामपाल सिंह राठौर, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बण्टी पोरवाल, समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज सविता, नेक्से पोरवाल, रामजी तोमर, लालू पोरवाल, गोविन्द गुप्ता, चन्दन वर्मा, प्रताप वर्मा, अनीता जाटव, बॉबी यादव, पवन यादव, राजेश चौहान, रामजी भदौरिया, राजू चौहान, सन्तोष सविता, राजीव पाल, विपिन पोरवाल छोटे, सचिन कौशल, सीटू गुप्ता, पम्मी यादव, प्रेम वर्मा, नीरज वर्मा, निशान्त पोरवाल, सौरभ वर्मा, मुकेश सविता, पुनीत पोरवाल, नीलू पाण्डेय, सोनू सविता, रोहित भंसाली, छुन्नी पोरवाल, रितिक पोरवाल सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का सफल संचालन रामप्रकाश पाल ने किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article