भरथना- दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केविन के निकट शनिवार की सुबह 9 बजे डाउन रेलवे लाइन पर दिल्ली से लखनऊ जा रही सुपरफास्ट वन्देभारत ट्रेन की चपेट में आने से बीना देवी (40 वर्ष) पत्नी प्रधुम्न सिंह निवासी यादव नगर भरथना गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने घायल महिला बीना देवी के परिजनों को सूचना कर मौके पर बुला लिया और इलाज हेतु घायल महिला को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डाक्टरों ने महिला की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां से परिजन उच्च इलाज के उद्देश्य से महिला को बाहर ले जा रहे थे। जिस पर रास्ते में ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घायल महिला बीना देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक महिला के पति ने बताया कि बीना देवी मोती मन्दिर लंगूर की मठिया पर पूजा कर वापस घर लौट रही थी।