इटावा। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को शहर के लालपुरा स्थित श्री नीलकंठ मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का रत्नों से जड़ित स्वर्णिम आभा वाला दिव्य श्रृंगार किया गया। प्रातःकाल से लेकर अर्ध रात्रि तक मंदिर में पूजन अर्चन और दर्शन के लिए भक्त श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार वाजपेई ने बताया कि प्रातः काल से दोपहर तक शिव भक्तों ने नीलकंठ भगवान का जलाभिषेक किया। इसके बाद सायंकाल चार बजे से रत्नों से जड़ित स्वर्णिम आभा वाले भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा, जो मध्य रात्रि तक चलता रहा। आज का गिर्राज ज्वेलर्स के सौजन्य से हुआ।
मंदिर के बाहर परिसर में महिलाओं और बच्चों ने मेले का आनंद भी उठाया। व्यवस्था बनाने में समिति के महामंत्री राजीव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष लाल दिग्दर्शन सिंह यादव, कोषाध्यक्ष केके द्विवेदी, कुलदीप अवस्थी, दीपक शर्मा, आकाश का सहयोग रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी पूरी चौकसी रखी।