Homeइटावापान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में कुंवर साहित्य सम्मान का आयोजन

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में कुंवर साहित्य सम्मान का आयोजन

इटावा। इटावा में साहित्य के लोग अपना अमूल्य योगदान देने वाले एवं रुचि रखने वाले तथा साहित्य को संपन्न करने वाले मनीषों का प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इटावा के लोकप्रिय सांसद  जितेंद्र दोहरी  ने कहा कि भारत का साहित्य समृद्ध है तथा प्रत्येक विद्वान अपनी क्षमता अनुसार इस साहित्य की संपन्नता में वृद्धि कर रहा है।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  कृष्ण यादव ने अध्यक्षता की तथा पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव के सौजन्य से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ख्यातिलब्ध कवियों ने अपनी रचनाओं को सुना कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया और पुरस्कार वितरण किए गए। अशोक यादव ने वर्तमान स्थिति पर रचना कर कविताओं को सुनाया तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को इंगित करते हुए अपनी रचनाएं कहीं तथा आम जनमानस को सचेत रहने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सीख देती हुई रचनाएं कहीं।

अन्य विशिष्ट कवियों में इटावा की धरती से पूरे देश में अपना डंका बजाने वाले डॉक्टर राजीव राज , शायर रौनक, गौरव चौहान , भरथना से आए अनिल तथा दिल्ली से पधारी प्रीति त्रिपाठी ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को दंग कर दिया ।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमे आदित्य गोविंद यादव , टंटी यादव , राकेश यादव , कन्हैया यादव, जसवंत सिंह कठेरिया आदि प्रमुख हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का एवं संरक्षक  सुरेश चंद्र यादव  रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article