इटावा। जनपद में दिनांक 12 अगस्त को भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा (पांचाल प्रांत) के द्वारा हरियाली तीज का आयोजन परिषद् की पैंतालीस महिला सदस्यों के साथ साथ मुख्य अतिथि डॉ0 सीमा शाक्य जी सदस्य उ०प्र०शिक्षा चयन आयोग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा चौधरी जी प्रांतीय महिला संयोजिका व श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजिका समूहगान तथा डॉ0 पदमा त्रिपाठी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 इन्दु बाला मिश्रा जी व श्रीमती शैलजा पाठक जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 सीमा शाक्य जी व विशिष्ट अतिथिगण ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व रोली चंदन लगाकर किया।
इस अवसर पर लोक गीतों पर नृत्य व विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया , जिसमें श्रीमती पूजा तिवारी जी, श्रीमती पूनम तिवारी,श्रीमती भव्या जी, श्रीमती सुभदा शुक्ला जी, श्रीमती वर्षा दुबे जी, कु० शक्ति माधव ने उत्साहवर्धन पुरस्कार प्राप्त किया।