भरथना| इटावा के भरथना तहसील में दिन मंगलवार को बांग्लादेश में मुस्लिम समाज के लोग हिन्दू, सिक्ख व बौद्धों के साथ लगातार कर रहे हिंसाओ, नृशंस हत्या, महिलाओं के साथ दुराचार जैसे अमानवीय कृत्य रोकने के सम्बन्ध में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार को सौंपा।
मंगलवार की दोपहर भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना के तत्वाधान में परिषद के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार राजकुमार सिंह को उनके कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में जिक्र किया गया कि बांग्लादेश में सरकार के तख्ता पलट के बाद लगातार हिन्दू, जैन, बौद्ध व सिक्खों के साथ लगातार हिंसा हो रही है। उनकी नृशंस हत्यायें की जा रही है। धार्मिक स्थान तोडे जा रहे हैं तथा महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त अमानवीय कृत्य रोकने हेतु विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं में भारत की आवाज बुलन्द कर सकारात्मक पहल करने की माँग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के जिला समन्वयक डा0 आर0एन0 दुबे, कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, अमित श्रीवास्तव, दरविन्दर सिंह, संजय माधवानी, एड0 निशान्त पोरवाल, रामनरेश पोरवाल, रामप्रकाश पाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।