Homeताखावाहन स्टेंड संचालक ने हजारी महादेव मंदिर पर कांवड़ियों के साथ की...

वाहन स्टेंड संचालक ने हजारी महादेव मंदिर पर कांवड़ियों के साथ की मारपीट

ताखा। हजारी महादेव मंदिर पर कांवड़ लेकर आये दो श्रृद्धालुओं के साथ स्टेंड संचालक ने कर दी  मारपीट। जिसमें बीच बचाव करने गये एक दर्जन लोगों के साथ भी मारपीट की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संचालक पर मामला दर्ज कर दिया।

मामला सरसई नावर के हजारी महादेव मंदिर पर चौथे सोमवार को ऊसराहार थाना क्षेत्र के मोहरी गांव निवासी रनवीर सिंह व अनिल कुमार कांवड़ लेकर मंदिर पहुंचे जहां उनके साथ वालों ने स्टेंड के सामने बाइक खडी कर दी जब कांवड़ चढाकर बापस बाइक के पास लौटे तो स्टेंड संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों कांवड़ियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये बीच बचाव करने गये गांव के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सरसई नावर भेजा गया जहां उनका उपचार किया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ऊसराहार मंसूर अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर गोविंद व ओपेंद्र के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है दोनों आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी।

जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरसई नावर पहुचाया गया जहा पर इलाज के दौरान एक स्वास्थ्य कर्मी ने रुपये मांगे जिसपर घायल रनवीर सिंह के भतीजे श्याम कुमार जिसकी वह वीडियो बनाने लगा तो स्वास्थ्य कर्मी ने उसका फोने छीन लिया, श्याम कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां पर डीआरए विवेक कुमार ने रिपोर्ट सही बनाने के लिए 10 हजार रुपये मांगे जिसकी वह वीडियो बनाने लगा तो उसने फोन छीन लिया, इस संबंध में डीआरए विवेक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रुपये की कोई मांग नहीं की वीडियो बनाने पर फोन लिया गया जो बाद में बापस कर दिया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article