Homeइटावाजन सामान्‍य के शिकायत पर जिला औषधि का निरीक्षक करते -रजत...

जन सामान्‍य के शिकायत पर जिला औषधि का निरीक्षक करते -रजत कुमार पांडे

इटावा| जनपद में आज जन सामान्‍य के शिकायत पर जिला औषधि निरीक्षक, इटावा रजत कुमार पांडे द्वारा कचौरा रोड स्थित जे पी मेडिकल का औचक निरीक्षक किया गया| निरीक्षण के दौरान 2 संदिग्ध औषधियों का नमूने भरे गए| फार्मासिस्ट/प्रोपराइटर द्वारा नियमित विक्रय अभिलेख जारी नहीं किया जा रहा था| इसकी पश्चात प्रकाश मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान फार्म पर फार्मासिस्ट कार्य करता नहीं पाए गए| जिससे फर्म से 10 प्रकार की औषधियां के क्रय एवं विक्रय अभिलेख फर्म के प्रोपराइटर से मांगे गए हैं|

फर्म पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई है | भरे गए सभी 2 औषधी को राजकीय प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया| दोनों ही फर्मों को कर्मियों की निस्तारण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कराया जाएगा| औषधि निरीक्षक ने बताया की जनता के द्वारा की गई सिकायत को प्रथमिकता से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारन करना प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने सभी मेडिकल वालो को हिदायत भी दी गई कि किसी प्रकार से मारिज को परेशान ना किया जायेI और उनको दवाइयो का क्रय बिल भी दिया जाएI निरीक्षण का भनक लगने पर आन्य मेडिकल संचालको ने दुकान का शटर गिरा दिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article