इटावा| बिजली विभाग की ओर से चल रही छापेमारी में मंगलवार की सुबह करीब 11:00 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। हनुमान प्रसाद मिश्रा के नितेश पर उपखंड अधिकारी आनंदपाल तथा विजिलेंस की टीम ने हाय लाइन को क्षेत्र सुंदरपुर में छापा मार कर अभियान चलाया उपभोक्ताओं की परिसरों तथा मीटर की जांच की गई तो 11:00 बोलना चोरी करते पकड़े गए इनमें से कुछ उपभोक्ता मीटर के पास तथा कुछ अतिरिक्त केवल लगाकर बिजली का प्रयोग कर रहे थे|
जिससे उन्हें बिल नहीं देना पड़े विभाग की टीम ने छापा मारा बयान में वीडियो ग्राफी भी कराई तथा 11 उपभोक्ताओं को पड़कर उन सभी को बिजली थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा का आए की चोरी रोकने तथा बिजली की धन सप्लाई के लिए चेकिंग का अभियान निरंतर जारी रहेगा इस दौरान जो भी उपभोक्ता चोरी करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।