Homeइटावाविश्वास उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी बड़ी जीत-आदित्य यादव

विश्वास उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी बड़ी जीत-आदित्य यादव

इटावा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा पर पहुंचे बदायूं सांसद आदित्य यादव जहां उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक पर झंडा रोहण किया वहीं मीडिया से बात करते हुए सभी देश-विदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा यह आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग बलिदान से मिली है आजादी के बाद आजाद देश में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जहां कई प्रति में भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है वहीं शिक्षा न मिलने से बच्चों को पीछे कर रहा है आजाद देश के अंदर हम लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि बेरोजगारों को रोजगार माहिया हो| प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सांसद ने कहा समाजवादी पार्टी ने पहले से ही अपनी तैयारी कर दी है हमें पूरा विश्वास है उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की भारी विजय समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को मिलने वाली है। जिस तरीके से जनता नौजवानों शिक्षक के बीच रोष है हर क्षेत्र में बीजेपी के प्रति रोष गुस्सा है।उसे रोज को देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है पीडीए के मंत्र को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चले है उस मंत्र को मुकाम तक पहुंचाने का समाजवादी पार्टी करने जा रही है।

कन्नौज रेप की घटना को लेकर कहा वह काफी समय सपा से दूर है क्योंकि उनकी बीजेपी से नजदीकियां थी इसी संगत के चलते यह घटना हुई है इसमें प्रशासन शासन पूरी कार्रवाई करें कोई छूटना नहीं चाहिए चाहे वह सपा के हो चाहे वह भाजपा के हो हमारा समाज इस चीज का कहीं भी कोई अनुमति नहीं देता इसलिए शासन और सरकार कठिन से कठिन कार्यवाही करे। कोलकाता के मामले पर सांसद आदित्य यादव ने सुरक्षा को लेकर डॉक्टर को लेकर के जहां पर अपने जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा करने का काम करते हैं। यूपी में बिजली कि समस्या को संसद में भी उठाया गया था, यह प्रदेश सरकार बातें बड़ी करती थी। अब 4 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रही है। जनता इसका जवाब उप चुनाव में जरूर देगी।

वहीं इटावा कोऑपरेटिव बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि बोर्ड के द्वारा अधिकृत द्वारा लोगों से जांच हो रही है। जो दोषी हैं, उनको सजा मिल रही है, और भी जो जांच में दोषी पाए जायेंगे उन पर भी कार्यवाही होगी। बैंक जनता की सेवा के लिए है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article