इटावा। जिले में ANI न्यूज एजेंसी के पत्रकार कुलदीप को अक्षय उर्फ़ ( लूना ) तथाकथित खनन माफिया ने जान से मारने की धमकी दी। ANI के पत्रकार कुलदीप ने बताया है कि वह कई दिनों से खनन को लेकर खबर चला रहे थे। जिसको लेकर अक्षय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा की अगर खनन से संबंधित खबर चलाओगे तो तुम्हे मिलेगी मौत।
इस संबंध में पत्रकारों ने एकजुट होकर इटावा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा से मुलाकात कर तथाकथित खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही।
इस दौरान प्रमुख रूप से कुलदीप ANI,अन्नू चौरसिया Zee News,सौरभ दुबे Navbharat,मोहित सक्सेना News 24,असलम अंसारी भारत TV24x7,अखिल सक्सेना हिंदुस्तान,मनोज कठेरिया HNN,आशीष श्रीवास्तव भारत 24,आँशु चौहान ETV,भारत,BP राजन अमृत विचार,राजीव दैनिक जागरण मौजूद रहे।