HomeइटावाSECIT कंप्यूटर संस्थान का हुआ शुभारंभ

SECIT कंप्यूटर संस्थान का हुआ शुभारंभ

इटावा। शहर के पक्का बाग तिराह पर  SECIT कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ मुख्य अतिथि पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव द्वारा एक क्लिक कर किया । कैलाश चंद्र यादव ने सर्वप्रथम फीता काटा तथा सरस्वती माता के प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर माल्यार्पण किया इसके पश्चात कम्प्यूटर पर एक क्लिक कर संस्थान का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान डॉ कैलाश चंद यादव ने बताया आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण शिक्षा है क्योंकि डिजिटल जमाना है हर चीज डिजिटल हो गई है इसके लिए सभी को कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करना अति महत्वपूर्ण है इस दौर में कंप्यूटर बिना कोई कार्य नहीं हो रहे हैं किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए डिजिटल जानकारी महत्वपूर्ण है इसलिए कंप्यूटर शिक्षा लेना महत्वपूर्ण हो गया है सभी को कंप्यूटर शिक्षा लेनी चाहिए।
इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर – SECIT अमन प्रताप श्रीवास्तव (व्यवस्थापक – SECIT) अभय सिंह चौहान, मिथलेश, बविता चौहान, संत सिंह चौहान, आशीष सक्सेना, राजेश सक्सेना ,आदि लोग मौजूद रहे l

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article