इटावा- भरथना कस्बे के अंतर्गत मोहल्ला यादव नगर में ओवर ब्रिज पर दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक चार पहिया वाहन ने 2 बाईकों में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक पर सवार युवती ओवरब्रिज से उछलकर नीचे आ गिरी, हादसे के दौरान घायलों में चीख पुकार मच गई, उक्त हादसे को स्थानीय निवासी बचाव के लिए दौड़ पड़े ।
स्थानीय निवासियों के द्वारा तुरंत ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस द्वारा और स्थानीय निवासी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल हुई युवती की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई।