Homeबढपुरामहिला के प्रधान पति का शव घर पर मृतक अवस्था में मिला

महिला के प्रधान पति का शव घर पर मृतक अवस्था में मिला

इटावा| इटावा जनपद के उदी में बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आवारी के प्रधान पति मनोहर भदौरिया की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत। उनका अधजला शव संदिग्ध अवस्था में बैड पर पड़ा मिला। थाना पुलिस को मिली सूचना पर पहुंचे एस पी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम द्वारा जांच शुरू की गई है। जिसमे मृतक भदौरिया की प्रधान पत्नी शिवानी भदौरिया अपने मायके गई थी जिनका इंतजार किया जा रहा था। ब्लॉक बढ़पुरा के ग्राम अवारी के प्रधान शिवानी भदौरिया के पति मनोहर भदौरिया अपने आवास पर अकेले थे। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर प्रधान पत्नी दो दिन पूर्व अपने मायके जबलपुर एम पी गई हुई थी। शनिवार शाम तक उन्हें अपने आवास पर देखा गया था। जब वह रविवार दोपहर तक अपने आवास से बाहर न निकले तब पड़ोस के लोगो ने चिंता जाहिर की। उनके आवास के मेन गेट पर अंदर से ताला लगा हुआ था,

जिस पर लोगों ने मैन गेट की दीवार के ऊपर से छलांग लगाकर कमरा खोल कर देखा, तो भौचक्के रह गए। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। बढ़पुरा थाना प्रभारी गणेश शंकर द्विवेदी ने फोर्स के साथ पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया तथा बरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ घटना स्थल से 50 मीटर आसपास क्षेत्र को जनता के लिए प्रतिबंधित किया| घटना के संबंध में मृतक के भाई मनोज भदौरिया ने कहा कि मेरे भाई की एक सोची समझी रणनीति के तहत योजना बनाकर हत्या की गई है। जिसमें इटावा के कुछ मेरे भाई दुश्मन और गांव के कुछ लोगो की मिली भगत हो सकती है। देर शाम को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा निरीक्षण के बाद जानकारी दी कि प्रधान पति मनोहर घर पर अकेले थे उनकी पत्नी मायके गयी थी।उन्होंने कहा घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एवं सर्विलांश आदि टीमों को लगाया गया है सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फोटो ग्राफी, वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। जिसके तहत जो भी निकलकर सामने आएंगा उस पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान एस पी सिटी श्री त्रिपाठी के अलावा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेंद्र चौबे,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव के अलावा थानां बढ़पुरा,थानां पछायागांव,थानां चकरनगर सहित तमाम थाने की पुलिस भी मौजूद रही। देर शाम तक जांच कार्यवाही जारी थी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article