बकेवर| बकेबर थाने के अंतर्गत लखना के मानसी उत्सव गार्डन के पास आदर्श नगर मोहल्ला में राजकीय ठेकेदार के 23 वर्षीय पुत्र की बीती रात्रि कूलर से करेन्ट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है। कि राधामोहन यादव ठेकेदार के छोटे पुत्र मोहित यादव को बीते दिवस की रात्रि कमरे के बाहर दूसरी मंजिल पर लगे कूलर में अचानक करेन्ट आ जाने से उसे करेन्ट लग गया जब उसकी पत्नी ने उसको बचाने का प्रयास किया तो वह भी करेन्ट की चपेट में आ गयी थी| उसकी मोके पर ही मौत हो गयी थी| जिसके कारण घर में मातम झा गया|
ये घटना आग की तरह फैलने से कस्बा व आसपास क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गये। वहीं इस मामले की पिता राधामोहन यादव द्वारा थाना बकेवर में लिखित तहरीर दी गयी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मोहित के शव का पंचायत नामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में परिजनों व रिस्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं मृतक के एक पुत्र तीन वर्ष व एक पुत्र एक वर्ष का है मां व पुत्रों सहित पत्नी भाई व पिता का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।