इटावा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस भ्रमण पर थी, तभी भरथना के मल्हौसी पुल पर स्कूटी से युवक खङा दिखाई दिया, पुलिस को देखर भागने लगा। पुलिस टीम ने युवक को पकङकर तलाशी ली, जिस पर 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए ।
ग्रामीण SP सत्यपाल सिंह ने मामले का खुलासा किया, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम योगेश कुमार पुत्र भूरे सिंह निवासी नगला इजारे थाना अछल्दा जनपद औरैया का निवासी बताया गया है, गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार , कांस्टेबल इंद्रेश कुमार, देवेंद्र सिंह मय पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।