Homeइटावाबिजली विभाग की कमियों का काला सच

बिजली विभाग की कमियों का काला सच

इटावा| शहर में लोगो को बिजली विभाग की मनमानी के कारण अपनी जान हथेली पर लेकर निकलना पडता हैं शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले मार्गों पर बिजली विभाग ने टूटे गले हुए विद्युत पोल देखने को मिले है| जिसके करण कभी भी गंभीर घटना हो सकती है| शहर के अन्दर पुल का कहारन पर विद्युत पोल ऐसी अवस्था में खड़ा हुआ है| जो कभी भी गिर सकता है, उन खम्बो पर 11000 की लाइन व चोटी के तालो का लोड एक टूटे हुए खम्बे पर लदा हुआ है|

जो एक मंदिर के सहारे से टिका हुआ है जो कभी भी किसी आंधी पानी या तूफान के आने पर गिर सकता है वही एक खंबा आर्यकन्या स्कूल के पास देशी शराब के ठेके के सामने स्थित विद्युत पोल सड़क पर ऐसे झुका हुआ है  जैसे कोई पीस की मीनार बनी हुई हो ऐसा लगता है जेसे भगवान भरोसे टिका हुआ है जो कभी भी कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है इसे विद्युत खम्बे बिजली विभाग को दिखाई नहीं देते है| जिसके कारण लोगो को डर का सामना करना पडता है| आखिर कब तक बिजली विभाग अपनी कमियों को छुपाती रहेगी|

बिजली विभाग अपने इन कामो के लिए बहुत सुर्खियों में रहती है|

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article