लखना:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के फूलबाग में स्थित ऐतिहासिक श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार नजदीक आने के चलते मन्दिर में साफ-सफाई के साथ ही रँगाई का कार्य प्रारंभ हो गया है।
मन्दिर के पुजारी विनोद चौबे जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मन्दिर परिसर को भव्य सजाया जाएगा और भजन कीर्तन के साथ ही रात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
पुजारी विनोद चौबे जी ने सभी नगर व क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मन्दिर परिसर में ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्रित हों।