लखना:- लखना नगर पंचायत के द्वारा कस्बे के प्रत्येक मुख्य तिराहे व चौराहों पर ठंडे पानी के लिये आवश्यकता अनुसार जहां आम लोगों की आवाजाही अधिक होती है उस स्थान को चिन्हित किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने बताया कि वाटर कूलर लगाकर आम लोगों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। नगर पंचायत की तरफ से नगरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर कूलर स्थापित करने का कार्य चल रहा है।
प्रमुख रूप से शीतलजल हेतु वाटर कूलर, रामलीला मैदान रोड,सरकारी संघ के सामने ,खेड़ा मुहाल, पुराना नहर पुल पर शिवजी मंदिर के पास, दीक्षितान मुहाल बाबा रोड, वहीं स्ट्रीट लाइट जो नगर के प्रमुख मार्गो चौराहा बाईपास चौराहा ,नाला रोड, नया नहर पुल चौराहा,पुराना नहर पुल चौराहा, झालपुल के पास, कब्रिस्तान के पास दीक्षितान मुहाल, सेंट्रल बैंक के सामने, बेरीखेड़ा रोड के सामने,तालाब मुहाल आदि स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है।