इटावा 18 अगस्त को प्रधानपति मनोहर भदौरिया की हत्या का पुलिस ने किए खुलासा। पुलिस ने हत्या के आरोप में मनोहर के नौकर अमन और पड़ोसी शैलू को किया गिरफ्तार। एसएसपी संजय कुमार ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मनोहर के घर में काम करने वाले अमन नाम के लड़के और पड़ोसी शैलू ने की मनोहर की हत्या।हत्यारोपियों ने पहले मनोहर के सिर पर डंडों से किया प्रहार उसके बाद पेट्रोल डाल कर लगा दी आग।
मनोहर का अपने नौकर अमन के प्रति अत्याचार और महिलाओं से छेड़छाड़ बनी हत्या की वजह। मनोहर अपने नौकर अमन के साथ अत्याचार, अमन की बूढ़ी दादी के साथ भी करता रहता था| एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मनोहर की दूसरे हत्यारोपी शैलू से प्रधानी चुनाव को लेकर चल रही थी रंजिश और शैलू के परिवार की बच्चियों के साथ कर रहा था| छेड़छाड़ और एक बच्ची को बदनीयती से किया था टच, जिसकी शिकायत बच्चियां करती रहती थी। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ नागेंद्र चौबे, इंस्पेक्टर बढ़पुरा गणेश शंकर द्विवेदी, इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रभारी एसओजी, उप निरी नागेंद्र सिंह प्रभारी सर्विलांस और उनकी टीम ने किया घटना का खुलासा।