इटावा। तड़के सुबह कानपुर से इटावा आ रही अमूल दूध छाछ से लदी पिकअप एनएच 2 पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे चालक मामूली रूप से घायल हो गया।
पिकअप वैन कानपुर से अमूल डेयरी से दूध दही छाछ लेकर इटावा शहर आ रही थी।तभी पिलखर में अचानक गाडी का टायर फट गया जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई।पूरा मामला थाना इकदिल क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ और पिलखर का है।ग्रेस टाइल्स शोरूम के पास हुई घटना।
जिसकी सूचना थाना इकदिल पुलिस और थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को मिली आनन फानन में दोनो थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बचाओ कार्य में जुटी। ने बताया की कोई जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। चालक शिवनाथ ने बताया अगर सीट बेल्ट न लगाई होती तो मुझे गम्भीर चोटें आती। सूचना पर चालाक के साथी भी मौके पर पहुंच गए और बचाओ कार्य में लग गए ।
पुलिस ने हाइड्रा मशीन के द्वारा पिकअप को उठाया और साइड में किया ।हालांकि इस दुर्घटना के दौरान किसी प्रकार से आवागमन प्रभावित नहीं हुआ।