Homeबढपुराअवैध रूप से हो रही पेट्रोल की तस्करी

अवैध रूप से हो रही पेट्रोल की तस्करी

इटावा| शहर में बढ़पुरा क्षेत्र के गांव में प्रधान पति की पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस के खुलासे में बताया गया आरोपियों से पेट्रोल की भरी बोतल बरामद हुई जो इटावा से ऑटो में पेट्रोल पंप पर कैनो में भरकर भिंड मध्य प्रदेश के लिए लजाई जा रही है शहर में हुए प्रधानपति की हुई मौत का कारण पुलिस ने यही बताया था इसके बावजूद भी केनो में भरकर पेट्रोल को लेकर जाया जा रहा है|

भारी मात्रा में पेट्रोल बताया जा रहा है कि इटावा के पेट्रोल की कीमत से भिड़ एमपी में 13 रुपए अधिक कीमत में बिक्री होता है पेट्रोल भिंड नंबर के ऑटो में खुले आम केनों में पेट्रोल भरा रहा है पेट्रोल पंप संचालक, आखिर कौन करा रहा है अवैध रूप से पेट्रोल की तस्करी थाना पछायगांव के अंतर्गत रन सिंह एंड जोर सिंह पेट्रोल पम्प से हो रही है पैट्रोल की तस्करी जिसको अभी तक पुलिस ने संज्ञान में नहीं लिया है|

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article