Homeइटावाआरक्षण को लेकर हजारों की संख्या में लोगों ने डी एम...

आरक्षण को लेकर हजारों की संख्या में लोगों ने डी एम कार्यालय पर दिया धरना

इटावा| शहर में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला आज अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का कई राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया था जिसके चलते आज जनपद इटावा में बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, सहित कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने इकट्ठा होकर राष्ट्रपति को संबोधित यापन जिलाधिकारी को सौपा जिसमें संगठनों की मांग है कि जिस तरह से आरक्षण को वर्गीकरण का सहारा लेकर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है|

इसमें यह हमारे आरक्षण पर सीधा कुठाराघात किया जा रहा है आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कई राजनीतिक पार्टी और संगठनों ने आरोप लगाए हैं कि वह राजनीति के तहत आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र कर रहे हैं जिस तरह से संविधान में आरक्षण को वरीयता दी गई है दलित समाज में दबे कुचले लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और नौकरियों में आरक्षण के सहारे सामानता मिल रही है उसको तोड़ने का कार्य किया जा रहा है संगठनों ने मांग की है कि जिस तरह से आरक्षण संविधान के तहत चल रहा है इसी तरह से लागू किया जाना चाहिए इटावा में कचहरी पहुंचकर हजारों की संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर पूरे शहर में जुलूस निकाला और डीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डी एम को सौपा|

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article