इटावा| इटावा पुलिस अपराध नियंत्रण में सदर कोतवाली पुलिस विफल, बेख़ौफ़ चोर निरन्तर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम, बीती रात चोरों ने 2 घरों में की लाखों की चोरी, लगभग 15 दिन पूर्व नौरंगाबाद क्षेत्र में मास्टर के घर हुई चोरी का पुलिस नही कर सकी खुलासा और चोरों ने दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया|
सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात 2 घरों में ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,लाखों की चोरी कर चोर हुए फरार एक ही रात में चोरों ने 2 सगे भाइयों के घर लाखों रुपये के जेवरात समेत अन्य सामान चोरी करके फरार हुए चोर घर की महिला के ऑपरेशन हेतु हॉस्पिटल गया था परिवार, तभी चोरों ने दिया वारदात को अंजाम सुबह वापस घर पहुंचे आशुतोष व उनके भाई विनय को घर पहुंचने पर हुई घटना की जानकारी तो पुलिस को दी सूचना कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुरा राम मंदिर के समीप की घटना, मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शुरू की जाँच पड़ताल।