इटावा। जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहंदीपुर में नाला निर्माण के दौरान दीवाल गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा दो मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार को गांव में दीवाल से सटकर एक नाले का निर्माण चल रहा था नाला की खुदाई के कारण दीवार कमजोर हो गई जिस वजह से गिर गई तथा दीवाल मे दबकर 3 मजदूरो की हुई दर्दनाक मौत हो। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन की तरफ से ब्रह्मानंद कठेरिया उप जिलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।जहां ग्रामीणों सांत्वना दी ग्राम वासियों का कहना है ग्राम पंचायत के द्वारा नरेगा द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा था| बताया गया ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीवार में दबे मजदूरों को निकाला बताया गया तीन मजदूर मृत अवस्था में निकाले गए थे।इस हादसे में घायल हुए मजदूरो को जिला अस्पताल कराया गया भर्ती जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे ब्रह्मानंद कठेरिया उप जिला अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवारों को शासन स्तर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मृतक के परिजनों द्वारा घटनास्थल पर जिलाधिकारी इटावा को बुलाने की मांग की जा रही है।बकेवर थाने का पुलिस प्रशासन एवं घटनास्थल पर पहुंचे उप जिला अधिकारी सदर द्वारा मृतक के परजनों को समझाने का प्रयास किया गया। घटनास्थल स्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के तहत मृतक के परिवारों को 5 लाख की सहायता एवं राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के 30000 रूपये की सहायता इसी के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई हेतु 4000 रूपए प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन लोगों के पास मकान नहीं होंगे उनको रहने के लिए मकान भी उपलब्ध कराए जाएंगे।