इटावा| इकदिल थाना क्षेत्र में गोवंश को बचाने में हाईवे पर 86 लाख रुपये की शराब से भरा ट्रक पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लदी शराब की जांच आबकारी विभाग के अधिकारियों ने की है। शराब आगरा के एक गोदाम में जा रही थी। इटावा जिले में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार शराब लदा ट्रक गोवंश को बचाने के चलते स्कूली बस में टकरा गया। इसके बाद ट्रक संकेतक बोर्ड के दो पोल तोड़कर हाईवे किनारे नाला के पार गड्ढे में पलट गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।ट्रांसपोर्ट मालिक प्रेम शंकर ने बताया कि ट्रक चालक सुभाष शराब लदा ट्रक कानपुर देहात के आरती दिसलरी से राजू गुप्ता गोदाम के लिए आगरा लेकर जा रहा था। जिसमे करीब 950 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपये की बताई गई है। गुरुवार रात डेढ़ बजे ट्रक मानिकपुर मोड़ के पास पहुंचने पर अचानक गोवंश आ गए।