Homeइटावाकेन्द्रों के बाहर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़

केन्द्रों के बाहर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़

इटावा। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी पहले दिन जैसा ही नजर सामने आया। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने रात स्टेशन पर काटी और सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षा केदो पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सैकड़ों अभ्यर्थी रात में ही रेलवे स्टेशन पहुंचे ताकि समय पर जाकर परीक्षा दे सकें।

रात किसी तरह स्टेशन पर काटी, सुबह उठकर स्टेशन और सामुदायिक शौचालयों का सहारा लिया। शनिवार सुबह स्थिति यह रही परीक्षा केंद्रों की ओर जाने वाली सड़कों पर सिर्फ परीक्षार्थी ही दिखाई दे रहे थे। वे जल्द परीक्षा केंद्र पहुंचाना चाहते थे ताकि देर न हो जाए और गेट पर तलाशी के बाद समय पर परीक्षा कक्षा में पहुंच जाएं। अधिकारी भी सुबह से चौकस रहे, सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और सघन जांच के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article