Homeइटावासाइबर क्राइम से व्यापारी परेशान, टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं का शीघ्र...

साइबर क्राइम से व्यापारी परेशान, टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं का शीघ्र हो खुलासा

इटावा आज पुलिस लाइन नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एस पी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक मेंनगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, एसपी क्राइम सुबोध गौतम, नगर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी सहित कई थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा शहर में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है आए दिन व्यापारियों के मोबाइल पर फोन आते रहते हैं और व्यापारी झांसे में आकर शिकार हो जाता है इस पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाना अति आवश्यक है।

जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा टप्पेबाजी की घटनाएं आए दिन बढ़ रही है
12 जुलाई को सैफई से इटावा आ रही महिला का बेग टेंपो से चुरा लिया इस घटना का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला किसका खुलासा होना बहुत आवश्यक है।

युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने कहा मोहल्ला शाह कमर पोस्ट ऑफिस वाली गली में चंद किशोर चौरसिया का मकान पूरी तरीके से गिराओ हालत में है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है इसको उतरवाया जाए।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा शहर में चल रहे ऑटो चालकों के कागज चेक किए जाएं आए दिन ऑटो में बैठने वालों के साथ घटनाएं बढ़ रही हैं।
मीटिंग में जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद, जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, जिला मंत्री संजीव राजपूत, नगर मंत्री मुहम्मद उवैश,महिला नगर उपाध्यक्ष अंजना दोहरे, नई मंडी अध्यक्ष सतेंद्र कुशवाहा, शीलू शर्मा, ललित आदि उपस्थित रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article