भरथना| शहर के भरथना कस्बा में जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एस0ए0वी0 इण्टर कालेज भरथना में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि हरिशचंद्र पाण्डे (कोषाध्यक्ष- विद्यालय प्रबन्ध समिति) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में एस0ए0वी0 इ0का0 की बालिका जूनियर व सीनियर टीम, बालकों की अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19 टीमों के साथ नगला छोटे सहित कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम छात्राओं की टीमों के बीच हुए मैच में जूनियर एस0ए0वी0 की टीम की 1-0 से विजय हुई। तत्पश्चात एस0ए0वी0 अण्डर-14 तथा नगला छोटे अण्डर-14 के बीच रोमांचक मैच में एस0ए0वी0 की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। इसी प्रकार विभिन्न टीमों के बीच मैच आायोजित किये गये। समापन के मौके पर विजेता टीम को प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने विजेता ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भी मैडल पहनाकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर जी0आई0सी0 सिण्डौस के व्यायाम शिक्षक हिमांशु यादव, रविकांत, इंद्रजीत यादव, कैलाशशंकर दुबे, सुशांत यादव, अंगदराम, जयप्रकाश, रीतेश चतुर्वेदी, व्यायाम शिक्षक जगदीश चन्द्र गौतम, आशुतोष सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।