Homeभरथनाहोली प्वाइण्ट एकेडमी में टेबिल टेनिस टूर्नामेन्ट का हुआ आयोजन

होली प्वाइण्ट एकेडमी में टेबिल टेनिस टूर्नामेन्ट का हुआ आयोजन

भरथना| होली प्वाइण्ट एकेडमी में इटावा सहोदया स्कूल कॉम्प्लैक्स द्वारा टेबिल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन सीनियर वर्ग के छात्र व छात्राओं के लिए किया गया। जिसका शुभारम्भ सर्वप्रथम माँ सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव द्वारा किया गया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि सी0बी0एस0ई0 सिटी कोर्डिनेटर/प्रधानाचार्य संत विवेकानन्द सीनियर सेकेण्डरी स्कूल डॉ0 आनन्द मोहन तथा उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों का विद्यालय संस्थापक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व प्रधानाचार्य डॉ0 आर0के0 पाण्डेय द्वारा माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर अभिनन्दन किया गया।

जनपद के सभी सी0बी0एस0ई0 बोर्ड विद्यालयों के प्रधानाचार्य अभिषेक सक्सेना (प्रेसीडेन्ट), कैलाश यादव, योगेन्द्र नाथ मिश्रा एवं खेल निरीक्षकों की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारे देश में खेलों का महत्व बढ़ गया है तथा प्रतिभागियों ने कई मैडल जीतकर विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। टूर्नामेंट में सहोदया गु्रप के सी0बी0एस0ई0 से सम्बद्ध विद्यालयों की 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें होली प्वाइण्ट एकेडमी, पुलिस मॉर्डन स्कूल, जयोत्री एकेडमी, सेंट पीटर स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, माउण्ट लिट्रा जी स्कूल, एस0एस0 मैमोरियल स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल एवं संत केवलानन्द स्कूल ने भाग लिया। जिसमें सेमीफाइनल तक अपना स्थान सुरक्षित करने वाली प्रतिभागी टीम होली प्वाइण्ट एकेडमी, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सेंट मैरी स्कूल थे।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल टीम विजेता व सेंट मैरी इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में सेंट मेरी इण्टर कॉलेज की टीम विजेता व सेंट पीटर विद्यालय की टीम उपविजेता रही। सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विजेताओं को प्रतीक चिन्ह्र भी दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के खेल शिक्षक गौरव वर्मा द्वारा किया गया तथा संचालन विद्यालय की छात्रा गरिमा एवं इशिका ने किया। कार्यक्रम में दीपक चौहान, अरूण मोटवानी, अनुराधा पाठक, निशी पाण्डेय, आनंद तिवारी, रीना शर्मा, मेघा शर्मा, रिया विश्नोई, शालिनी चौहान व अनिकेत चतुर्वेदी आदि का विशेष सहयोग रहा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article