इटावा| पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में छात्र छात्राओं की लाइन लग चुकी हैं उनको धीमे-धीमे परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतेजामत किए गए हैं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रत्येक छात्र-छात्रा की अच्छी तरीके से जांच पड़ताल की जा रही है जिसके बाद ही परीक्षा केंद्र के कमरों के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
परीक्षार्थियों के साथ आए परिजनों को परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर जाने को कहा गया परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा। छात्र-छात्राओं को भरोसा इस बार पुलिस परीक्षा संपूर्ण रूप से सही होगी किसी भी प्रकार की वाधा नहीं आएगी।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक एक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है जिनकी परीक्षा को संपूर्ण रूप से सही तरीके से करने की जिम्मेदारी होगी साथ ही साथ अन्य जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है।