Homeइटावामजदूरो के परिवार को इटावा देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

मजदूरो के परिवार को इटावा देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

इटावा| कुछ दिन पूर्व नाले का काम करते समय दीवार गिरने के दौरान 4 मजदूरों की मौत पर शोकाकुल परिवारों से मिले कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी। कैबिनेट मंत्री ने शोकाकुल परिवारों को दी ढाई-ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि।

इटावा जनपद की महिमा ब्लॉक के ग्राम मेहंदीपुर में नाला निर्माण के दौरान गिरी थी दीवार। दीवार में दबने से मौके पर ही हुई थी तीन मजदूरों की मौत तो वही उपचार के दौरान चौथे ने भी तोड़ दिया था दम। इटावा DM, SSP समेत भाजपा के कई नेता रहे मौजूद।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article