Homeभरथनाभरथना बार एसोसियेशन चुनाव की तारीख तेये 28 अगस्त से शुरू होगी...

भरथना बार एसोसियेशन चुनाव की तारीख तेये 28 अगस्त से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया , 18 सितम्बर को मतदान की होगी प्रक्रिया

भरथना। जनपद के क़स्बा भरथना में बार एसोसियेशन की चुनावी प्रक्रिया 28 अगस्त से प्रारम्भ होगी तथा मतगणना व परिणाम 18 सितम्बर को घोषित होगा।उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी एड.सुबोध यादव ने देते हुए बताया कि एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, सदस्य रामपाल सिंह राठौर, राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रामकुमार यादव,सुरेश चन्द्र यादव की देखरेख में बार एसोसियेशन की चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

जिसमें 28 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन, 29 को आपत्ति,30 अगस्त को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन,नामांकन पत्र क्रय 4 सितम्बर से नामांकन वाले दिन तक, नामांकन दाखिल 6 व 7 सितम्बर,नामांकन आपत्ति 9 सितम्बर, नामांकन वापसी 11 सितम्बर, मतदान तिथि 18 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह्र 3 बजे तक तत्पश्चात मतगणना व परिणाम घोषित किया जायेगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article