भरथना| जनपद के भरथना में श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज का जन्मोत्सव बडे ही श्रद्धाभाव व उमंगता के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधिवत हवन पूजन व कन्याओं द्वारा केक काटकर बाबा के जन्मोत्सव के जयघोषों से समूचा प्रांगण गुंजायमान हो गया। कस्बा के मुहल्ला शिवपुरी (बृजराज नगर) स्थित गुरूगोरखनाथ धाम श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज मन्दिर पर भादो माह की नवमीं पर जन्मे श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ उमंगतापूर्ण वातावरण में मनाया गया।
आकर्षक साज-सज्जायुक्त मन्दिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन अर्चन व हवन, आरती के साथ महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। वहीं कन्याओं नव्या, नैनसी, सैजल, लवी आदि ने अन्य श्रद्धालु महिला-पुरूषों के साथ केक काटकर गोगाजी का जन्मोत्सव मनाते हुए बाबा के जयघोषों से समूचा प्रांगण गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर मन्दिर संस्थापक मुन्नालाल शर्मा, अजय श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, मनोज सक्सेना, सभासद शिवराम सिंह यादव, अनुज श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।