इटावा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मंगलवार की शाम से देर रात तक नन्दोत्सव की धूम रही। श्री श्री गौर निताई परिवार के तत्वाधान में शहर के प्राचीन पक्का तालाब के किनारे सत्संग स्थल पर हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से नंद उत्सव मनाया गया। यहां पर कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन के साथ हुई,बधाई गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे और जमकर लुटाई भी की गयी। श्रद्धालुओं में दही हांडी को फोड़ने के लिए होड़ मची रही। रंगोली के साथ ठाकुर जी के लिए अपने हाथ से बनाए गए भोग की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी ने एक दूसरे को नंद उत्सव की बधाई भी दी।
पंडित मनुपुत्र दास ने भक्तों को नंद उत्सव की कथा सुनाई जिसे श्रद्धालुओं ने तल्लीनता के साथ सुना। एक से बढ़कर एक बधाई गीत भक्तों के द्वारा गाए गए जिन पर महिला व पुरुषों के साथ बच्चे भी खूब झूमे। पंडित मनुपुत्र दास ने उपस्थित भक्तों को जमकर बधाई भी बांटी। जैसे ही भक्तों ने गीत नंदलाल प्रगट भये आज ब्रज में लड़ुआ बंटे प्रस्तुत किया वैसे ही पंडित मनुपुत्र दास के द्वारा लड्डुओं की लुटाई शुरू कर दी गई। लडडुओं के साथ बच्चों के लिए खिलौने, पेन, पेंसिल, रबर, विभिन्न प्रकार की टोफियां व बिस्कुट, फल, मेवा व अन्य सामानों की खूब लुटाई की गई। भगवान के दरबार में लुटाई का सामान लेने के लिए भक्तों में होड़ मची रही।
कार्यक्रम के बीच-बीच में हुई पुष्प वर्षा से सत्संग स्थल पटा रहा। नंद उत्सव के मौके पर दही हांडी का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ केशव की टीम में शामिल नीरज अखिल अविरल अक्षय व अन्य युवाओं के द्वारा गोविंदा आला रे की तर्ज पर काफी मशक्कत के बाद दही हांडी को तोड़ा गया वहीं बच्चों में भी दही हांडी फोड़ने की होड़ मची रही।रंगोली प्रतियोगिता में वैष्णवी मंजरी व बैशाली की टीम ने बाजी मारी। राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने भी श्रद्धालुओं का मन मोहा। गोपियो के स्वरूप में शामिल होने के लिए काफी श्रद्धालु नंदोत्सव में आये थे ।
नंद उत्सव के मौके पर व्रज धाम सा नजारा गौर निताई परिवार के सत्संग स्थल पर दिखाई दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया।