Homeभरथनाघण्टा-घडियाल शंख के साथ समधुर गीतों के बीच धूमधाम से मनाया कान्हा...

घण्टा-घडियाल शंख के साथ समधुर गीतों के बीच धूमधाम से मनाया कान्हा का जन्मोत्सव

भरथना| भरथना में लाखा के मन मोहक गीत हम सब बोलेगें, हैप्पी बर्थडे टू यू- श्याम के गुंजित स्वरों के बीच भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्यरात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही श्रद्धा व आस्था से सरावोर नगर के मन्दिर व घर गुंजायमान हो गये। घण्टा-घडियाल, शंख के साथ समधुर गीतों के बीच महिलाओं ने नृत्य के माध्यम से बधाईंया डाल अपने कान्हा के जन्मोत्सव की खुशियां साझा कीं।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में स्थापित राधाकृष्ण मन्दिर में रंगबिरंगी आकर्षक साजसज्जा के बीच विराजे यशोदानन्दन श्रीकृष्ण का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन किया गया तथा मध्यरात्रि होते ही अपने आराध्य की सामूहिक रूप से आरती करके जन्मोत्सव की खुशियां बांटी। वहीं ‘‘हम सब बोलेगें, हैप्पी बर्थडे टू यू- श्याम‘‘, ‘‘नन्द घर आनन्द भयौ, जय कन्हैया लाल की‘‘ सहित अन्य संगीतमयी ध्वनियों के बीच महिलाओं ने नृत्य करके बधाईयां डाली। इस मौके पर मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, प्रबन्धक रूपकिशोर गुप्ता रूपे, संजीव श्रीवास्तव, दीपू दीक्षित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वहीं बृजराज नगर स्थित पानी की टंकी वाली गली में युवाओं द्वारा मटकी फोड कार्यक्रम के माध्यम से कान्हा के जन्मदिवस की खुशियां बांटी तथा संगीतमयी ध्वनियों के बीच जमकर थिरके और प्रसाद वितरण कराया गया। इस मौके पर आनन्द यादव, योगेन्द्र यादव, मोनू यादव, अरविन्द, लकी आदि की उपस्थिति रही तथा नगर पालिका परिसर में स्थापित श्री बाँकेबिहारी मन्दिर पर भी भजन कीर्तन के साथ संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सार्थक यादव छोटू, पम्मी यादव, रोहित भंसाली आदि की उपस्थिति रही।

इसके साथ ही नगर के अन्य देव स्थानों होमगंज भोलेकुटी, बजाजा लाइन चौराहा पर दाऊजी मन्दिर, डाकघर मन्दिर, श्री नर्मदेश्वर मन्दिर मिडिल स्कूल, नरसिंह मन्दिर, मोती मन्दिर के अलावा घरों में भी नन्हें-मुन्हें बच्चों की आकर्षक व मनमोहक वेशभूषा में राधाकृष्ण स्वरूप में सजीव झाँकी सजायी गई तथा पूजन अर्चन के साथ गीत-संगीत के बीच कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article