Homeजसवंतनगरग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए दिखने से लोग दहशत में

ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए दिखने से लोग दहशत में

जसवंतनगर/इटावा। बीहड़ी इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से भयभीत ग्रामीणों से वन विभाग के अधिकारियों ने सावधान रहने के साथ सुनी सुनाई बातों पर गौर न करने की अपील करते हुए प्रतिबंधित वन क्षेत्र में न जाने की चेतावनी भी दी है। वन क्षेत्राधिकारी बसरेहर रेंज अमित कुमार सिंह सिसोदिया ने यहां अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में अपील की क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति के बारे में तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं जिससे ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ग्राम जसोहन में तेंदुआ देखा गया था यह समाचार एकदम सही था वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर जब तक वहां पहुंची तब तक तेंदुआ भाग चुका था लेकिन इसके बाद मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जहां-जहां तेंदुए के उपस्थित होने के बारे में बताया गया था वहां वन विभाग की टीम में काफी सघन खोजबीन की लेकिन कहीं पर भी तेंदुए के उपस्थित होने के पद चिन्ह नहीं दिखाई दिए और ना ही किसी व्यक्ति ने यह बताया कि उसने तेंदुए को उक्त स्थान पर देखा है।

श्री सिसोदिया ने पत्रकारों से अपील की कि वे इस कार्य में सहयोग करें और सही जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया की वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध है हमें सही जानकारी का इंतजार है। उन्होंने ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी के प्रतिबंधित क्षेत्र में ना तो स्वयं जाएं और ना ही अपने पशुओं को ले जाएं उस इलाके में जाना प्रतिबंधित है और इसका उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण न तो बच्चों को अकेले जंगल की ओर जाने दें और अगर बहुत जरूरत हो तो कई लोग एकत्र होकर जाएं वरना खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर तेंदुआ इस क्षेत्र में नहीं पाया जाता है लेकिन बरसात के कारण आसपास के किसी अन्य क्षेत्र से भटक कर यहां के जंगलों में पहुंच गया है यद्यपि तेंदुआ आबादी क्षेत्र की ओर नहीं आता है लेकिन भटककर वह कहीं भी जा भी सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले में अफवाहें न फैलाएं और सुनी सुनाई बातों पर विश्वास ना करें। उनके साथ फोरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह सिकरवार आदि उपस्थित रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article