Homeभरथनाएस0ए0वी0 इण्टर कालेज में मण्डल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

एस0ए0वी0 इण्टर कालेज में मण्डल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

भरथना|मण्डल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का एस0ए0वी0 इण्टर कालेज में आयोजन किया गया। मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सी0ओ0 महावीर सिंह चौधरी ने विशिष्ट अतिथि मुकुट सिंह शाक्य (सांसद प्रतिनिधि), भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबन्धक दीपक यादव के साथ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया।

जिसमें कानपुर की तीन टीमें (अंडर-19 बालिका वर्ग एवं अंडर-19 तथा अंडर 17 बालक वर्ग), औरैया की अंडर-19 बालक वर्ग, इटावा की 5 टीमे थीं। सभी मैचों में नतीजे कांटे की टक्कर के बाद घोषित हुए। जिसमें बालक वर्ग अंडर-19 में विजेता- कानपुर व उपविजेता- इटावा तथा बालक वर्ग अंडर 17 में विजेता- औरैया व उपविजेता- इटावा तथा बालक वर्ग अंडर 14 में विजेता- इटावा तथा बालिका वर्ग अंडर-19 में विजेता- कानपुर व उपविजेता- इटावा व बालिका अंडर 17 में विजेता- इटावा रही। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अथिति व प्रबन्ध समिति कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र पांडेय ने ट्राफी एवं मैडल प्रदान किया। इस मौके पर सुनील चौधरी, रहीश वारसी, तनमन चौधरी, प्रेम सिंह यादव, बडेलला, हिमांशु यादव, आशुतोष सिंह, अंगदराम, मुकेश कुमार, कैलाश शंकर दुबे, अनिल चौधरी, इन्द्रजीत यादव, राजेश यादव, रीतेश चतुर्वेदी, जगदीश गौतम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article