इटावा| जनपद इटावा में उस समय मोहल्ले में सनसनी फैल गई जब उसके पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औ उससे पूछताछ शुरू कर दी है। वहींए महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा शमशेर खान का है। यहां मंगलवार को गुलफाम नाम के व्यक्ति ने अपनी 30 साल की पत्नी फरीन के ऊपर बांके से हमला कर दियाए जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गईए जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपी युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।