Homeइटावादेश के निर्माताओं को शत-शत नमन। - यश इंटरनेशनल स्कूल

देश के निर्माताओं को शत-शत नमन। – यश इंटरनेशनल स्कूल

इटावा| एक शिक्षक की सबसे बड़ी देन है उसके दिए गए मूल्यांकनो में नहीं, बल्कि बदले हुए जीवन और अपनी सीमाओं से परे पहुंचने के लिए प्रेरित दिलों में है। शिक्षा के नायकों को समर्पित इस विशेष दिन को, यश इंटरनेशनल स्कूल ने धूम धाम से मनाया। दिन की शुरुआत एक मनमोहक गीत से हुई जिसे बच्चों ने समस्त शिक्षकों के लिए असेंबली में गाया। तत्पश्चात, शिक्षक दिवस के प्रेरणा स्रोत, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।

प्रधानाचार्य श्री विनायक सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक केवल एक साधारण ज्ञानदाता के रूप में नहीं, बल्कि समाज के वास्तुकार, मार्गदर्शक रोशनी और अनगिनत युवा दिमागों के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं।”

हेड मिस्ट्रेस खुशी टंडन ने कहा कि “महान शिक्षक के प्रभाव को कभी मिटाया नहीं जा सकता। एक शिक्षक, अपने विद्यार्थियों के जीवन पर जो प्रभाव डालते हैं, वह उनके संपूर्ण अस्तित्व पर छलकता है और उनके भविष्य पर एक अमिट छाप छोड़ता है।”

शिक्षक दिवस, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और दूरदर्शी के अथाह प्रभाव का प्रमाण है। समस्त शिक्षकों को यश इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article