Homeइटावाचौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के एएनएम एवं जीएनम विद्यार्थियों...

चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के एएनएम एवं जीएनम विद्यार्थियों के लिए आमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ

इटावा| जनपद के चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग पैरामेडिकल में कॉलेज के प्रथम वर्ष…. के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को संस्थान में आमुखीकरण (ओरियंटेशन) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसएसजीआई सचिव श्री अनुज मोंटी यादव ने नव प्रवेशित एएनएम जीएनएम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन दृढ़ संकल्प द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन कर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी नवीन विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की निर्देशिका डॉ रीमा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि आज के युग में नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर हैं। इसीलिए आप सभी ने प्रोफेशन को मन से चुना है जो मानव सेवा का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने सभी नए विद्यार्थियों को कॉलेज के नियम एवं विनिमयन पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम के संदर्भ में होने वाली गतिविधियों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ शर्माने विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं और परिसर में भौतिक बुनियादी ढांचे के बारे में विधिवत् जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को फैकल्टी के सदस्यों से परिचित कराया गया और उन्हें आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article