Homeइटावासपा सरकार का भाजपा पर निशाना, बोले जो परंपरा डाली है उसको...

सपा सरकार का भाजपा पर निशाना, बोले जो परंपरा डाली है उसको आगे बढ़ाएगे

इटावा। शहर के वृंदावन गार्डन में स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया| जिसमे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। साथ ही बदायूं सांसद आदित्य यादव अंकुर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम आयोजन किया। और कार्यक्रम के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल और संयोजक रजत अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों को फुल माला पहना कर स्वागत किया।

शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पार्टी पर तंज कसा कहा वर्तमान में राजनीति को लेकर कहा की आजकल जो बातें हो रही है वह ना तो देश हित मे हैं ना ही समाज हित में है, जिस तरीके की बातें महाराज जी कह रहे हैं इससे वह संत नहीं लगते इस तरीके की बातें संत नहीं करता है।

कन्नौज कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सपा को घेरने की बात पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में लगातार घटनाएं बड़ रही है इनपर कंट्रोल नहीं हो रहा है कई घटनाएं हो रही है घटनाएं रोक नहीं पा रहे हैं विकास हो नहीं रहा है वह लोग अपनी कमियां छुपा रहे हैं ना तो वह लोग बेरोजगारी रोक पा रहे हैं ना ही रोजगार दे पा रहे हैं घटनाए दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है इस पर प्रदेश सरकार किसी भी तरीके का अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वही बदायूं से लोकसभा सांसद आदित्य यादव भी मौके पर मौजूद रहे। और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने पुलिस के द्वारा मंगेश यादव का एनकाउंटर किए जाने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी पर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं और पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि जितनी भी एनकाउंटर हो रहे हैं सभी की जांच की जाए। वहीं उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सरकार में मीडिया ने खुद सरकार के आगे हथियार डाल दिए हैं। बाबा जी से यूपी नहीं संभाल पा रही।

प्रदेश सरकार द्वारा लगातार एनकाउंटर करवाई जा रही है इसको लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो एनकाउंटर या लोगों को गोली मारने की घटनाएं हो रही है इनकी सही से जांच होनी चाहिए हो सकता है कि जातिगत रूप से यह एनकाउंटर किए जा रहे हो। ये लोग किसी को नहीं छोड़ रहे हैं तानाशाह दिखा रहे हैं इसका जनाब जनता देगी।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा समाजवादी पार्टी का दीपक बुझने वाला है वाले बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दीपक तो उन्हीं का बुझने वाला है, राजनीति में कोई भी सरकार परमानेंट नहीं है सरकार तो बदलेगी और यह लोग जो परंपराएं डाल रहे हैं वह बिल्कुल अच्छी नहीं है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2017 से पहले समाजवादी पार्टी का आतंक था वाले बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आतंक तो अब है तब कहां कोई आतंक था बीजेपी के बारे में कहा यह सभी लोग घबराए हुए हैं।

सपा महासचिव ने कहा 2027 में बदलाव होगा और आगामी होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि उपचुनाव में परिणाम बहुत ही अच्छे आएंगे।इस सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बड़ा है और बुलडोजर की बात पर बोले शिवपाल सिंह यादव कि जो परंपरा डाली है वह आगे बढ़ेगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article