Homeइटावापैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर निकाली जागरूकता रैली

पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर निकाली जागरूकता रैली

जसवंतनगर। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तीसरे दिन चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एवं संस्थान के डायरेक्टर डॉ संदीप पांडे व प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर सामुदायिक स्तर पर पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।

विभागाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2024 की थीम है “सभी के लिए पौष्टिक आहार”इस थीम का मुख्य मकसद लोगों को पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले संतुलित और विविध आहार को बढ़ावा देना। इसीलिए सामुदायिक स्तर पर नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे पोस्टर और पोषण से संबंधित स्लोगन के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारी को सुनिश्चित करते हुए जागरूकता रैली निकाली ।

उन्होंने बताया की रैली के माध्यम से सामुदायिक रूप से लोगों को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के महत्व के बारे में बताया गया और सभी के लिए पौष्टिक आहार की प्रासंगिकता छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न पोस्टर और चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। जागरूकता रैली में कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग से निखिल कुमार व अंशु यादव ने भी बच्चों की रैली का नेतृत्व किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article