Homeइटावामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में शहर की दो ब्रांचो का हुआ...

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में शहर की दो ब्रांचो का हुआ उद्घाटन

इटावा। 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलनों की श्रंखला में शहर की दो ब्रांचो का कामरेड मुकुट सिंह ने उद्घाटन करते हुए पार्टी और जनसंगठनों को मेहनतकश जनता के बीच में जीवंत संपर्क, जुझारू और अनुशासित बनाने पर बल दिया. शहर केंद्र कमेटी के मंत्री डाक्टर शौकीन सिंह एवं शहर लाइन पार के मंत्री मनोज राठौर चुने गए. दोनों ब्रांचों से 3- 3 डेलीगेट 10-11 अक्टूबर को भरथना में होने बाले जिला सम्मेलन के लिए चुने गए. ओपी सिंह और मनोजकुमार राठौर ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जो बहस के बाद पारित की गई. जिला सचिव मंडल सदस्य प्रेम शंकर यादव, संतोष शाक्य एवं जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र शाक्य ने विचार व्यक्त किए. अनिल कुमार गौर वरिष्ठ अधिवक्ता ( अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन ) ने अध्यक्षता और ध्वज फहराया, शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article