Homeइटावाचोरो ने दो लाख की नगदी और जेवर पर किया हाथ साफ

चोरो ने दो लाख की नगदी और जेवर पर किया हाथ साफ

बसरेहर । इटावा फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत लोहिया कला गांव के पास गुरुवार की रात चोरों ने एक किसान के घर से नगदी और जेवर समेत करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली।

जानकारी देते हुए किसान केशव सिंह पुत्र छेदीलाल निवासी गंगापुरा ने बताया वह मूल निवासी गंगा पुरा का है लोहिया कला गांव के पास उसने अपना मकान बनवाया और वहीं पर रह रहा था। कल शाम को गांव में अचानक उसकी भैंस बीमार हो जाने के कारण वह परिवार समेत चला गया शुक्रवार सुबह जब वह लोहिया कला गांव के पास इटावा फर्रुखाबाद मार्ग पर बने मकान पर लौटकर आया तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ने के बाद अंदर रख बक्से का ताला तोड़कर एक जंजीर 20 ग्राम की, एक अंगूठी 5 ग्राम की ,₹10000 नगद दो जोड़ी पायल है और जरूरी चोर ताला तोड़ कर ले गए। पीड़ित के अनुसार नगदी सहित करीब दो लाख की संपत्ति चोरी हुई है। घटना की जानकारी पीड़ित ने थाना चौबिया में पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र के रूप में दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर जांच की|

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article