Homeइटावाजिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने मचाया जमकर...

जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने मचाया जमकर हंगामा

इटावा| इटावा में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक महिला की अचानक से मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वैसे ही परिवार के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिवार का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है। अस्पताल स्टाफ की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
जमुना देवी के परिवार वालो ने उसे गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया| जहा उसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया था| लेकिन परिजनों का कहना था की उसका इलाज जिला अस्पताल में किया जाये| ऐसे ही कुछ देर बाद उस महिला की मौत हो गई| इस पर परिवार के लोगों ने बताया कि महिला को सही समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया उसको इधर से उधर चक्कर कटवाये गए। जिससे महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद एक युवक को इस कदर गुस्सा आया कि उसने इमरजेंसी वार्ड में लगे शीशे पर अपना हाथ मार दिया। जिसके बाद शीशा पूरी तरीके से टूट गया और युवक के हाथ से खून बहने लगा। युवक का अस्पताल की तरफ से इलाज किया गया और उसको इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर किया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article