Homeइटावाछात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा की दिलाई शपथ

छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा की दिलाई शपथ

स्वच्छता ही सेवा जन जागरण अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अवसर पर श्रमदान, गोष्ठी,शपथ एवं स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा के द्वारा श्री शिवनारायण इंटर कॉलेज इटावा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत आवश्यक है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत एवं अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

क्षेत्रीय वन अधिकारी बढ़पुरा अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता से रहने वाले व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं एवं उनको बहुत कम बीमारियाँ होती हैं। उन व्यक्तियों को स्वस्थ रहने के लिए जीवन में दवा की आवश्यकता नहीं पड़ती । व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने से कीटाणु और विषाणु हमे रोगग्रस्त नहीं बना पाते l

पर्यावरणविद् संजय कुमार सक्सेना ने बताया कि आज के दौर में प्लास्टिक हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। खरीदारी से लेकर भोजन तक हर जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि प्लास्टिक में मौजूद रसायन हमारे वातावरण और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और इसका अत्यधिक उपयोग प्लास्टिक प्रदूषण का मुख्य कारण बनता है जो हमारे ग्रह, वन्यजीवों और मानव स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुंचा रहा है।

डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान ने कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हमें प्लास्टिक की थैलियां, बोतल या अन्य सामग्री नदियों में या उनके किनारे नहीं फेंकना चाहिए। इससे कचरा उड़कर नदियों में चला जाता है। जिससे नदियां प्रदूषित होते हैं और उनमें रहने वाले वन्यजीवों को नुकसान पहुंचता है इसलिए नदियों को साफ रखना हम सब की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा पर राजीव राज एवं विवेक रंजन गुप्ता ने शपथ दिलाई कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय वर्मा,आशुतोष तिवारी, पंकज चौहान, प्रशांत चौहान, दयानिधि चौबे, वन दरोगा रविंद्र मिश्रा, सुनील कुमार, संतोष कुमार सिंह, जयशंकर यादव नदीमित्र अनुज तिवारी एवं सौरभ सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article