Homeइटावाकाशीराम कॉलोनी में करीब 800 पात्रों का हुआ सत्यापन

काशीराम कॉलोनी में करीब 800 पात्रों का हुआ सत्यापन

इटावा| इटावा प्रशासन ने टीवी अस्पताल के पीछे बनी काशीराम कॉलोनी में रह रहे पात्र और अपात्रों के खिलाफ चेकिंग अभियान जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एडीएम अभिनव रंजन एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह सिओ सिटी अमित कुमार डूडा प्रभारी फरत इकबाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी सहित अधिकारी मौजूद रहे कॉलोनी में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आवास आमंत्रित हैं|

लेकिन वह उन आवासों में नहीं रह रहे हैं उन लोगों द्वारा किराए पर आवासों को उठा दिया गया है इसी को लेकर आज कॉलोनी में सधन चेकिंग अभियान चलाया गया और मकान मालिक और किराएदारों की चेकिंग की गई जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि करीब 800 पात्रों का सत्यापन होना है एसपी ने काशीराम कॉलोनी के लोगों से अपील की है कि कोई भी किसी भी तरह की बदमाशी गुंडागर्दी और स्मगलिंग दबंगई करता है तो आप लोग चुपचाप से ऑफिस आकर थाने में सीओ सिटी ऑफिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैंऔर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोगों से कहा की कॉलोनी में किसी भी तरह की कोई भी अराजकता बदमाशी और किसी भी प्रकार का गलत काम करता हुआ कोई भी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article